Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 23 सितंबर को समाहरणालय पर प्रदर्शन करेगी भाकपा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर में 23 सितंबर को समाहरणालय पर प्रदर्शन करेगी भाकपा.

 

समस्तीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक जगत नारायण प्रसाद के अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनिल प्रसाद ने शोक प्रस्ताव प्रकट करते हुए मिथिलेश राय, रामाशीष शाह के निधन पर शोक प्रकट किया.

 

कार्य रिपोर्ट जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने प्रस्तुत करते हुए 23 सितंबर को जिला अधिकारी के समक्ष स्थानीय जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने तथा 15 सितंबर तक प्रदर्शन की तैयारी के लिए सभी अंचलों एवं शाखा की बैठक कर एक लाख कोष संग्रह करने का प्रस्ताव रखा.

जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. मौके पर सचिव मंडल के रामचंद्र महतो, प्रयाग चंद्र मुखिया, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामप्रीत पासवान, विनोद कुमार समीर, संजय कुमार, विनोद कुमार, विनय मोहम्मद, शाहिद अंसारी, रामकुमार चौधरी, रामकुमार पोद्दार, बबलू कुमार, प्रेम कुमार राय, शत्रुघ्न पणजी, मोहम्मद मुन्ना, उपेंद्र प्रसाद, प्रेमनाथ मिश्रा, शंकर राम, अवधेश महतो, रामचंद्र राय आदि थे.