Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के भाकपा माले नेता बासुदेव राय का निधन, भाकपा माले नेताओं ने जताया शोक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर के भाकपा माले नेता बासुदेव राय का निधन, भाकपा माले नेताओं ने जताया शोक.

 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर के जाने-माने माले नेता मोतीपुर निवासी बासुदेव राय (75) नहीं रहे। शुक्रवार तड़के उन्होंने अपने मोतीपुर स्थित पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

 

भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इसे अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। बुधवार को करीब 1.30 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में माले नेता समेत सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, भाकपा के रामप्रीत पासवान, खेग्रामस के शंकर महतो, स्थानीय मुखिया राजीव ठाकुर, समाजसेवी राज कुमार राय, सुनील राय, पार्षद मुकेश कुमार मेहता आदि ने मृतक के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र क्रमशः कपिल राय, नकुल राय और रंधीर राय एवं पौत्र-पौत्री से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार मोतीपुर स्थित स्थानीय श्मशान घाट में किया जाएगा।

ताजपुर में माले के संगठन विस्तार में निभाई थी अहम भूमिका

माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि वासुदेव राय ताजपुर प्रखंड में हिमालय के संगठन विस्तार में अहम भूमिका निभाई। वह गरीबों के हक के लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहे।