Samastipur

समस्तीपुर जिले के आरबीएस कॉलेज से निकाली गई सांप्रदायिक सद्भावना रैली, किया जागरूक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर जिले के आरबीएस कॉलेज से निकाली गई सांप्रदायिक सद्भावना रैली, किया जागरूक.

 

मोहिउद्दीननगर प्रखंड के आरबीएस कॉलेज अंदौर में शुक्रवार को साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के अंतर्गत सांप्रदायिक सद्भावना रैली निकालकर लोगों को जागरुक का किया गया। रैली कालेज परिसर से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहो होते हुए पुनः कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुआ।

 

इस दौरान छात्र-छात्राएं विभिन्न नारे बुलंद कर रहे थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अशरफ अली ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भावना की भावना को अपनाकर ही राष्ट्र के विकास को नई दिशा दी जा सकती है। आप सभी युवाओं के कंधे पर सांप्रदायिक सद्भावना की भावना को प्रचार प्रसार करने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है। संचालन प्रो ब्रजेश कुमार ने किया।

मौके पर डॉ निकेश कुमार, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ शंभू कुमार,डॉ विजय कुमार,डॉ रिंकू कुमारी, प्रो ब्रजेश कुमार, प्रो स्वाति सुमन, डॉ संजय नाथ शर्मा, प्रो अमलेंदु कुमार,प्रो बसंत कुमार सिंह,डॉ सुनीता कुमारी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ राजेश पांडेय,डॉ रामनारायण शास्त्री,अमरेंद्र कुमार,मुन्ना कुमार,अजीत कुमार, आशुतोष कुमार, नरेश कुमार आदि थे।