Bihar Band : समस्तीपुर में मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने को लेकर महागठबंधन के बिहार बंद का असर दिखने लगा है। बुधवार को राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व महागठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने शहर में विरोध मार्च किया। इस दौरान विधायक शाहीन ने कहा कि बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने आज संपूर्ण बिहार बंद का ऐलान किया है। इसको लेकर महागठबंध के दल पुरे जिले में चक्का जाम कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पक्षपात किया जा रहा है और बड़ी संख्या में महागठबंधन समर्थकों के नाम सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वह गरीबों के पास नहीं है। जिसके कारण इससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से कट सकता है। उन्होंने आयोग से जनहित में मतदाता गहन पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की और इसे विधानसभा चुनाव के बाद कराने की बात कहीं।


वहीं प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर की दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया। इस दौरान बंद समर्थकों ने ओवरब्रिज के पास सड़क पर आगजनी कर समस्तीपुर- दरभंगा मार्ग को बाधित कर दिया ,जिससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। उधर ताजपुर में महागठबंधन के घटक दलों ने गांधी चौक से जुलूस निकालकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी भी की गई।

वहीं बंद का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है। मुसरीघरारी, ताजपुर सहित जिले के कई बाजारों में दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद को लेकर प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की है। हालांकि अभी तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।



