Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में पिता -पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के लरझाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव का है। मृतक की पहचान गांव के भानू साह के 42 साल के बेटे राम उमेश साह, दया राम साह (38) व दया राम साह के 15 साल के बेटे राधेश्याम कुमार के रूप में हुई हैं। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक सेफ्टी टैंक की सफाई में उतरे उमेश साह जब बाहर नहीं आए, तो उनका भाई दया राम साह टैंक में गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आया, इसके बाद दया राम साह के 15 साल का बेटा राधेश्याम टैंक में गया। फिर वह भी बाहर नहीं निकला। बताया गया है तीनों अंदर ही बेहोश होकर गिर पड़े। जब तीनों बाहर नहीं आए तो परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचाया।

हल्ला होने पर जुटे स्थानीय लोगों ने देखा कि टैंक के नीचे तीनों बेहोश पड़े हुए हैं। मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने आनन-फानन में जेसीबी से टैंक के दीवार को तोड़ा। फिर रस्सी के सहारे तीनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।इसके बाद सभी को हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग तीनों को बेगूसराय ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

बताया गया है कि एक साथ दो टंकी बनी हुई थी। दूसरी टंकी से पानी का रिसाव हो रहा था। जिस वजह से उसे रोकने के लिए उमेश साह टंकी में उतरे थे, तभी एक के बाद एक कर तीनों टंकी में फंस गए। जानकारी के अनुसार गैस की चपेट में आने से तीनों टंकी में फंसकर बेहोश हो गए।


इस मामले में लरझाघाट थाना की पुलिस ने बताया कि गटर की सफाई के दौरान एक ही परिवार के तीन व्यक्ति बेहोश हो गए। तीनों को हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में तीनों की मौत हो गई है।


