Bihar

Bihar Band : वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद, राहुल बोले- ‘महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चोरी की कोशिश’.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Band : वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद, राहुल बोले- ‘महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चोरी की कोशिश’.

 

Bihar Band : बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ आज बिहार बंद है। बिहार बंद का असर कई जिलों में देखने को मिला है। राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, आरा, किशनगंज, गया जी, सहरसा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कहीं ट्रेनें रोकी गईं तो कहीं सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित किया गया। महागठबंधन के घटक दलों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ यह बंद बुलाया था। इसलिए पटना की सड़कों पर दिग्गज नेता भी नजर आए।

 

 

 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस बिहार बंद को धार देने के लिए विमान से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी आयकर गोलचक्कर पहुंचे। आयकर गोलचक्कर पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से मौजूद थे। यहां महागठबंधन कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। इसके बाद तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी जैसे दिग्गज नेता एक वाहन पर सवार होकर मार्च के लिए निकल पड़े। पटना की सड़कों पर कार्यकर्ता लगातार बड़े नेताओं को गाड़ी में बिठाकर पैदल मार्च कर रहे थे।

यह भीड़ पैदल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुँची। चुनाव कार्यालय से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे। कई कार्यकर्ताओं ने यहाँ बैरिकेड्स तोड़ने की भी कोशिश की और कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस लगातार बैरिकेड्स न तोड़ने की अपील कर रही थी। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा और बिहार चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को घातक बताया।