समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास बाइक सवार युवकों ने सोमवार शाम एक पिकअप में आग लगा दी। पिकअप चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
एनएच 28 के लाटबसेपुरा गांव के पास सोमवार शाम पिकअप से सड़क पार कर रही एक बच्ची को ठोकर लग गई। बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद भाग रहे पिकअप का गांव के ही कुछ युवक बाइक से पीछा करने लगे।
पिकअप राष्ट्रीय मार्ग को छोड़ अंसाढी के रास्ते भागते हुए गांधी चौक पहुंचा। इस दौरान बाइक सवार युवक भी उसका पीछा कर ही रहे थे।
ताजपुर गांधी चौक पर बाइक सवारों ने पिकअप को घेर लिया। पिकअप का चालक पिकअप से कूद कर भाग गया। गुस्साए युवकों ने पिकअप में आग लगा दी।
घटना की सूचना पर ताजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पिकअप जलकर खाक हो चुका था। पिकअप कहां का है और चालक कहां के रहने वाला है। इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
ताजपुर थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने कहा कि बाइक सवार युवक ने पिकअप में आग लगाई। दुर्घटना होने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर भाग रहा था। जिसका बाइक सवार युवक पीछा कर रहे थे। गांधी चौक के पास वाहन में आग लगा दी। मामले की जांच की जा रही है। अभी पिकअप का चालक सामने नहीं आया है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।