Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हसनपुर में प्रसूता की मौत के बाद निजी क्लीनिक में तोड़फोड़.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हसनपुर में प्रसूता की मौत के बाद निजी क्लीनिक में तोड़फोड़.

 

हसनपुर : स्थानीय बाजार के निजी क्लीनिक में प्रसूता की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की. बिथान प्रखंड के धबोलिया निवासी नवीन यादव की पत्नी चांदनी देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने शुक्रवार की शाम निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

 

डॉक्टर ने 12 बजे रात में ऑपरेशन कर बच्चा निकल दिया. रात दो बजे मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद डाक्टर और परिजन उसे लेकर बेगूसराय गये. इसी दौरान रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टर मरीज को छोड़कर फरार हो गये. मृतका चांदनी देवी की लाश को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे.

तोडफोड़ कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची हसनपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाबुझा कर शांत किया. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों पक्षों को पंचायत के माध्यम से मामले का निपटारा किया गया. इसके बाद परिजन लाश घर ले गये. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.