Samastipur

समस्तीपुर में सात दिवसीय राम कथा का हुआ था आयोजन, जुटी श्रद्धालुओं की भीड़.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में सात दिवसीय राम कथा का हुआ था आयोजन, जुटी श्रद्धालुओं की भीड़.

 

समस्तीपुर के आदर्शनगर में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा यज्ञ का समापन शुक्रवार की शाम भव्य सीताराम विवाह उत्सव और राम कलेवा के साथ हुआ। इस आयोजन ने क्षेत्र के भक्तों को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन और दिव्य प्रेम कथा से अभिभूत कर दिया। विवाहोत्सव की छटा और भक्तों का उल्लास देखते ही बनता था।

 

सात दिन तक गूंजती रही श्रीराम कथा
अयोध्या से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक स्वामी रामशंकर जी महाराज, जिन्हें डिजिटल बाबा के नाम से भी जाना जाता है, ने सात दिनों तक श्रीराम के आदर्श जीवन की कथा प्रस्तुत की। उन्होंने राम के चरित्र और उनके जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं को सरल और सजीव रूप में वर्णित किया। इस आयोजन में आदर्शनगर समेत आसपास के सैकड़ों भक्त, विशेषकर महिलाएं, बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

सीताराम विवाह उत्सव: भक्ति और आनंद का संगम
शुक्रवार की शाम सीताराम विवाह उत्सव ने आयोजन को विशेष बना दिया। कथा स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। विवाह उत्सव के दौरान भजन, नृत्य और रंगीन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। किन्नरों द्वारा भगवान राम और माता सीता के विवाह पर किए गए नृत्य ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। स्थानीय कलाकारों ने राम के मौसा आदि के रूप में अपनी भूमिकाओं को इतने सजीव ढंग से निभाया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। पूरे मोहल्ले में श्रीराम के नाम की धुन गूंजती रही, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

आयोजन समिति की भूमिका
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्रीराम कथा वाचन समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही। समिति में राम किशोर राय, अमरेंद्र सिंह, विनय ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह, माला शर्मा, दीपक ठाकुर, और अन्य सदस्यों ने व्यवस्था संभालने और आयोजन को यादगार बनाने में दिन-रात मेहनत की।