Road Accident : समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर में साेमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला। शाहपुर चिंतामणि गांव में एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग किसान को की टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के राम उदगार सिंह (62) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर शिवाजी नगर की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

घटना के संबंध में मृतक के बेटे लाल बाबू कुमार ने बताया कि बीती रात उनके पिताजी गेहूं का दौनी करा कर खेत से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हबका गांव के पास गांव के ही एक बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने परिवार को घटना की जानकारी दी।

घटना की सुचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें रात में ही समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी शिवाजी नगर थाने की पुलिस को दी। शिवाजी नगर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।


इस मामले में शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात गांव के ही एक युवक द्वारा बाइक से बुजुर्ग को ठोकर मार दी गई थी। जिसे परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी की मौत हो गयी। सुचना पर पुलिस को भेजा गया है। परिवार के लोगों के द्वारा आवेदन मिलने पर इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

