Patori

Samastipur : पटोरी पुलिस का बड़ा खुलासा ! भाभी ने ही रची थी हत्या की साजिश, भाई और पड़ोसी के साथ मिलकर दिया अंजाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : पटोरी पुलिस का बड़ा खुलासा ! भाभी ने ही रची थी हत्या की साजिश, भाई और पड़ोसी के साथ मिलकर दिया अंजाम.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के पटोरी में हुए पीओपी मिस्त्री हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पटोरी के प्रभारी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड का सफल उद्द्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में संलिप्त मृतक कैलाश की भाभी पूजा देवी, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर बाल किशनपुर मरवा निवासी किशोर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बदमाशों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, मृतक का मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने खून लगे कपड़े, तकिया, कंबल, बिस्तर आदि बरामद किया है।

   

 

डीएसपी ने बताया कि मृतक कैलाश पंडित का अभियुक्त पूजा कुमारी के साथ अवैध संबंध था। मृतक शादी करने जा रहा था जिससे नाराज भाभी ने अपने भाई एवं पड़ोसी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी और गरुवार को हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

 

प्रभारी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि शुक्रवार को करीब 10 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद इस घटना के संबंध में मृतक के बहन बबीता देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई । इसमें त्वरित अनुसंधान एवं बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, अंचल निरीक्षक पवन कुमार, पुअनि गुलजार कौसर, मो साब्बिर खान, कमलेंदु दत्ता, एएसआई रमन सिंह आदि पुलिस टीम बनाकर हत्याकांड में संलिप्त भाभी पूजा देवी, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर बाल किशनपुर मरवा निवासी किशोर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बदमाशों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, मृतक का मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने खून लगे कपड़े, तकिया, कंबल, बिस्तर आदि बरामद किया गया है।

 

 

 

डीएसपी ने बताया कि मृतक की शादी तय होने से नाराज भाभी ने हत्या की योजना दो माह पूर्व बना लिया था। इसके लिए उसने अपने मायके विद्यापतिनगर के चंदन से कैलाश की हत्या के लिए ₹5000 में सौदा तय किया था। उसके बाद चंदन ने पूजा को मोटरसाइकिल पर विद्यापतिनगर से फतेहपुर पहुंचाने आया था और इसके बाद उसका फतेहपुर आने – जाने का सिलसिला शुरू हो गया। घटना से एक दिन पहले चंदन को पूजा ने ₹1000 फोन द्वारा भेजते हुए चाकू की व्यवस्था एवं काम को अंजाम देने के लिए कहा।

पैसा मिलने के बाद चंदन ने दलसिंहसराय से एक बड़ा चाकू खरीद कर पूजा के नाबालिग भाई को साथ में लेकर शाम करीब 7:00 बजे फतेहपुर पहुंचा और रात में खाना खाकर मृतक के साथ ही एक कमरे में सभी सो गए। मध्य रात्रि में पूजा के भाई ने मृतक का दोनों पैर पकड़ लिया और पूजा ने उसके सर को कम्बल से दबाकर रखा और चन्दन ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद सभी ने मृतक के शरीर को कंबल में लपेटकर सरसों के खेत में फेंक दिया और घर में लगे खून के धब्बे को पानी से साफ करते हुए पूजा ने दोनों को वहां से भगा दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Comment