समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र में एक छोटी-सी झाड़ू को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार को बर्बादी के कगार पर ला दिया। चांदपुर धमौन गांव में सास-बहू पर हुई हिंसक मारपीट में बहू की जान चली गई, जबकि सास की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
यह घटना शुक्रवार की शाम की है, जब मनीष कुमार की मां मानती देवी ने नई झाड़ू खरीदी और उसे आंगन में रखा। कुछ देर बाद किसी ने नई झाड़ू की जगह पुरानी झाड़ू रख दी। इससे मानती देवी का गुस्सा फूट पड़ा, और उन्होंने इसकी शिकायत शुरू कर दी। इसी दौरान उनके पट्टीदारों से विवाद बढ़ता गया, और चचेरी गोतनी संगीता देवी, उनके बेटे लक्ष्मण और मोहन कुमार, साथ ही चचेरे ससुर जुलूम राय ने मानती देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जब उनकी बहू, कविता देवी, अपनी सास को बचाने के लिए आई, तो उस पर भी बेरहमी से हमला किया गया। परिवार के सदस्यों ने उन्हें पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कविता देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मानती देवी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
इस दुखद घटना पर पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जुलूम राय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद की वजह नई झाड़ू की जगह पुरानी झाड़ू रख देना थी। पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में तैनात महिला सिपाही चांदनी कुमारी का शव बुधवार को थाने…
समस्तीपुर जिले का 53वां स्थापना दिवस गुरुवार को पटेल मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा।…
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर जलालपुर में प्राथमिक स्कूल के एक प्रधानाध्यापक (एचएम)…
समस्तीपुर शहर के आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध, क्विज़ और…
समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में सोमवार की शाम को उस समय अफरा- तफरी…
Samastipur News: जिले के हसनपुर थाने के आतापुर गांव में छठ महापर्व के दिन छोटू…