समस्तीपुर ज़िले के मोहिउद्दीननगर के एनएच-122 बी पर मंगलवार को एक टोटो चालक के साथ लूट की घटना सामने आई। अपराधियों ने टोटो चालक को नशा देकर उसके वाहन और मोबाइल की लूट की, जिससे यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। इस तरह की घटनाएं इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
घटना की जानकारी के अनुसार, रामगामा निवासी विधा सागर पासवान टोटो में केला लादकर पटोरी से विधापतिनगर के लिए निकले थे। रास्ते में अनजान लोगों ने चालक को किसी नशीली चीज का सेवन करा दिया और उसे बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना कहां घटी, यह तब स्पष्ट होगा जब चालक पूरी तरह से होश में आएगा।
विधा सागर के परिवार का कहना है कि दोपहर में उनकी अंतिम बार उनसे फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। जब रात तक उनका कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह उनकी पत्नी के रिश्तेदार भोला पासवान ने विधापतिनगर के पास एक पुल के समीप उन्हें बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत उनके परिजनों को सूचित किया। परिवार ने बछवाड़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, और अब मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल चालक का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में तैनात महिला सिपाही चांदनी कुमारी का शव बुधवार को थाने…
समस्तीपुर जिले का 53वां स्थापना दिवस गुरुवार को पटेल मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा।…
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर जलालपुर में प्राथमिक स्कूल के एक प्रधानाध्यापक (एचएम)…
समस्तीपुर शहर के आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध, क्विज़ और…
समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में सोमवार की शाम को उस समय अफरा- तफरी…
Samastipur News: जिले के हसनपुर थाने के आतापुर गांव में छठ महापर्व के दिन छोटू…