Patori

Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना के दारोगा को गंभीर अवस्था में किया गया पीएमसीएच रेफर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना के दारोगा को गंभीर अवस्था में किया गया पीएमसीएच रेफर.

 

शाहपुर पटोरी: पटोरी थाना में पदस्थापित दारोगा छपरा निवासी शैलेश कुमार सिंह (55) को संदेहास्पद स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त दारोगा थाना के बगल में ही अवस्थित अपने डेरा में सोए हुए थे. जब वे देर शाम तक घर से नहीं निकले तो किसी पुलिस कर्मी ने उनके मोबाइल पर काॅल किया. परंतु कोई उत्तर नहीं मिला.

 

जब सहकर्मी उनके कमरे के पास पहुंचे तो उनके कराहने की आवाज सुनाई दी. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल चन्द्र सिंह ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ नवनीत कुमार के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने की आशंका व्यक्त की गई है.

उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने ब्रेन हेमरेज की आशंका व्यक्त की है. वैसे दारोगा के कमरे की तलाशी में पुलिस को कोई ऐसी सामग्री नहीं मिली है, जिससे उनके द्वारा जहर खाने की पुष्टि हो सके.