News

Trainee Ias Pooja khedkar: किसान पर पिस्तौल तानना पड़ा भारी, IAS पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Trainee Ias Pooja khedkar: किसान पर पिस्तौल तानना पड़ा भारी, IAS पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया.

 

पुणे ग्रामीण पुलिस ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को रायगढ़ के पास महाड से हिरासत में लिया है, जहां वे एक होटल में ठहरी हुई थीं। जानकारी के मुताबिक, तीन टीमें मनोरमा को पुणे लेकर आ रही हैं।

 

वायरल वीडियो में पिस्तौल लहराते हुए दिखीं
मनोरमा खेडकर पर भूमि विवाद को लेकर मामला दर्ज किया गया है। एक वीडियो में वे पिस्तौल लहराते हुए कुछ लोगों को धमका रही थीं, जिससे विवाद बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने उनके और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

पिता दिलीप खेडकर पर भी शिकंजा
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर पर भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए हैं। वे 2020 में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे। ACB को उनके खिलाफ सबूत मिले हैं।

जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप
मनोरमा खेडकर जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं। उनका फोन बंद था और पुलिस ने बानेर स्थित उनके बंगले पर भी छानबीन की, जहां कोई नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि मनोरमा और दिलीप दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस को सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा।