News

RRB ALP Recruitment 2024 : अब 18799 पदों पर होगी लोको पायलट की भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
RRB ALP Recruitment 2024 : अब 18799 पदों पर होगी लोको पायलट की भर्ती.

 

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (आरआरबी एएलपी) भर्ती 2024 के आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जनवरी 2024 में घोषित लोको पायलट की रिक्तियों की संख्या में तीन गुना से अधिक वृद्धि कर दी है। अब पदों की संख्या 5696 से बढ़कर 18799 हो गई है। एक सप्ताह के भीतर संशोधित आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसमें जोनवाइज और कैटेगरीवाइज पदों की संख्या की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आरआरबी ने सभी जोनों को निर्देश दिया है कि वे अभ्यर्थियों को फिर से चॉइस रिवाइज करने का अवसर दें, जिससे आवेदक अपनी वरीयता को संशोधित कर सकें।

   

मध्य रेलवे में पदों की संख्या 535 से बढ़कर 1783, पूर्वी तटीय रेलवे में 479 से 1595 और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1192 से 3973 हो गई है। अन्य रेलवे जोनों में भी पदों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। उदाहरण के लिए, उत्तर पश्चिमी रेलवे में पदों की संख्या 228 से बढ़कर 761 और पश्चिमी रेलवे में 413 से 1376 हो गई है। कुल मिलाकर, आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के तहत 18799 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा जून से अगस्त 2024 के बीच प्रस्तावित है। चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी: फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

फर्स्ट स्टेज सीबीटी एक घंटे का होगा, जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30%, और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। सेकेंड स्टेज सीबीटी 2 घंटे 30 मिनट का होगा, जिसमें दो भाग होंगे: पार्ट ए और पार्ट बी। पार्ट ए में 100 प्रश्न होंगे और इसे क्वालिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30%, और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में 75 प्रश्न होंगे और इसे क्वालिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35% अंक हासिल करने होंगे।

आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए पदों की संख्या में इस वृद्धि से अधिक आवेदकों को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया और चयन के विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए। इस भर्ती के माध्यम से रेलवे अपने लोको पायलटों की संख्या में वृद्धि करके सेवा में सुधार लाने का प्रयास कर रहा है।

   

Leave a Comment