Bihar

Bihar Government Teacher : बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों की नए स्कूलों में तैनाती आज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Government Teacher : बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों की नए स्कूलों में तैनाती आज.

 

Bihar Government Teacher : बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों को शुक्रवार को तबादला पत्र मिल जाएगा। इसके पहले गुरुवार को 26 हजार 665 शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया। जिन स्थानांतरित शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती की गई है, वे स्थानांतरण श्रेणी एक से छह के तहत विशेष समस्या वाले शिक्षक हैं।

 

शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर किया गया है। इससे संबंधित आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जारी किया है। शिक्षा विभाग ने विशेष समस्या वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगा था।

इसके लिए पिछले साल एक से 15 दिसंबर तक एक लाख 90 हजार शिक्षकों की ओर से स्थानांतरण के लिए आवेदन मिले थे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी आदेश में कहा है कि विभिन्न विभागीय आदेशों की ओर से संबंधित शिक्षकों का जिला आवंटित कर दिया गया है।

इसी क्रम में स्थानांतरण की श्रेणी एक से छह के अंतर्गत 26 हजार 776 प्राप्त आवेदनों में से 26 हजार 665 शिक्षकों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश की प्रति राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को भी भेज दी गई है।

स्थानांतरण श्रेणी एक से छह में असाध्य रोग (स्वयं, पति-पत्नी या बच्चों के विभिन्न प्रकार के कैंसर), गंभीर रुग्णता (स्वयं, पति-पत्नी या बच्चों के किडनी रोग, ह्दय रोग, लीवर रोग), दिव्यांगता, ऑटिज्म , विधवा एवं परित्यक्ता और पति के पदस्थापन का आधार है। अब दूरी के आधार पर स्थानांतरित शिक्षकों के स्कूल आवंटन की बारी है। ऐसे शिक्षकों का स्कूल आवंटन शुक्रवार को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर होगा।