James Anderson Retirement: जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा.

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हराकर जीत दर्ज की। यह मैच इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए यादगार रहा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 121 रन पर सिमट गई।

   

इंग्लैंड की मजबूत पारी

जवाब में इंग्लैंड ने 371 रन बनाए, जिसमें जो रूट, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के अर्धशतक शामिल थे। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडेन सील्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि गुडाकेश मोती और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 250 रनों की बढ़त बनाई, जिसे उतारने में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 136 रन पर सिमट गई।

गस एटकिंसन का शानदार डेब्यू

 

इंग्लैंड की जीत में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने डेब्यू मैच में एटकिंसन ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन, जो अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे थे, ने कुल 4 विकेट लिए। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले एंडरसन को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

एंडरसन का शानदार करियर

एंडरसन ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। 22 साल के इस करियर में उन्होंने 187 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 704 विकेट दर्ज हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 149 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 विकेट चटकाए हैं।

   

Leave a Comment