Delhi-NCR Heavy Rainfall: दिल्ली में एक घंटे में 100 MM से अधिक बारिश, मकान गिरे.

Delhi-NCR Heavy Rainfall: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मानसून की झमाझम बारिश हुई, जिससे लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए. जिससे लंबी ट्रैफिक जाम लग गई. जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे. जलभराव के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई है. लोथियन रोड से वाहनों को दूसरे रास्तों की ओर भेजा जा रहा है. यातायात पुलिस ने बताया कि एनएस मार्ग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर आने वाले यात्री कोडिया पुल, मोरी गेट बुलेवार्ड रोड से सफर कर सकते हैं.

   

एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश
दिल्ली में बुधवार को एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया और मौसम कार्यालय को ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के अनुसार मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार कम समय में अत्यधिक मात्रा में वर्षा होने, विशेष रूप से एक घंटे में 100 मिलीमीटर वर्षा को बादल फटना माना जाता है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का भी अनुमान है. आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों व दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. आईएमडी के अनुसार, पांच अगस्त तक बरसात जारी रहने की संभावना है.

 

सब्जी मंडी इलाके सहित तीन जगहों पर मकान गिरे
दिल्ली में भारी बारिश का कहर जारी है. इस बीच तीन जगहों पर मकान गिर गए, जिससे कई गाड़ियों को नुकसान की खबर है. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया. सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राजेंद्र नगर, जहां कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां एक बार फिर से जलभराव की स्थिति बन गई है.

   

Leave a Comment