JOBS

Bihar Sarkari Jobs : स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर जल्द होगी बहाली,

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Sarkari Jobs : स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर जल्द होगी बहाली,

 

Bihar Sarkari Jobs : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है।

 

इन पदों पर जल्द होगी बहाली:

सदन में डॉक्टरों की कमी का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 पद और दंत चिकित्सक के 808 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) को भेज दी गई है। इन सभी पदों पर जल्द ही बहाली होगी।

नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी:

मंगल पांडेय ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है, जबकि सामान्य चिकित्सा पदाधिकारियों और दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बीटीएससी से योग्य उम्मीदवारों की अनुशंसा मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।