Bihar News : बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 किलो से अधिक चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इसकी अनुमानित कीमत 42 से 44 लाख रुपये बताई जा रही है। यह चांदी सियालदह-सहरसा हाटे-बाजारे एक्सप्रेस की जनरल बोगी से बरामद की गई। इस दौरान पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रेल एसपी के मुताबिक पचास हजार से अधिक मूल्य के माल के अंतरराज्यीय परिवहन के लिए ई-वे बिल अनिवार्य है। लेकिन इस मामले में ई-वे बिल नहीं मिला, जिससे यह मामला टैक्स चोरी का लग रहा है। रेलवे पुलिस और सेल्स टैक्स विभाग इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है।

रेल पुलिस का कहना है कि चांदी के जेवरात कोलकाता से ट्रेन के जरिए कटिहार लाए जा रहे थे। जेवरात की वैधता की जांच जारी रेलवे पुलिस के मुताबिक, इस बात की जांच की जा रही है कि बरामद चांदी वैध है या चोरी की। इसकी सूचना सेल्स टैक्स अधिकारियों को भी दे दी गई है, जो मामले की जांच कर रहे हैं। यदि चांदी के साथ वैध कागजात पाए गए तो उसे व्यापारी को सौंप दिया जाएगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


रेलवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस टैक्स चोरी के पीछे कौन लोग शामिल हैं। मौके पर रेल डीएसपी अरुण कुमार अकेला, थाना प्रभारी अलाउद्दीन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
