Bihar

Samastipur News : समस्तीपुर में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार को लोगों ने पीटा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार को लोगों ने पीटा.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक की महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत जख्मी महिला को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान बुलकीपुर गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी अमृत सहनी की पत्नी रीना देवी (40) के रूप में हुई है।

   

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बाइक सवार को भीड़ से छुड़ा कर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक चालक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के जवाहरपुर गांव निवासी स्व अशोक राम के पुत्र उमेश राम बताया गया है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार हो गए।

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतक रीना देवी खेत से काम कर घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को ठोकर मार दिया। जिसके बाद महिला गंभीर स्थिति में लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सक महिला को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। महिला को दो बेटी और एक बेटा है। उनके पति अमृत सहनी दूसरे प्रदेश में रहते हैं। दो महीने में ही उनकी बेटी और बेटे की शादी होने वाली थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष इरशाद आलम, दारोगा रंजीत सिंह, राहुल कश्यप के मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए समस्तीपुर भेज दिया।

Leave a Comment