दीपावली, काली पूजा, छठ पर्व को देखते हुए बिहार में पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से इसको लेकर आज आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दीपावली और छठ पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
बिहार पुलिस में तैनात पदाधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सिर्फ अति आवश्यक होने पर ही छुट्टी दी जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी सूचना बिहार के सभी आरक्षी अधीक्षकों को पत्र भेजकर दे दी गी है.
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिनांक 29 अक्तूबर से 09 नवंबर 2024 तक के लिए सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस (अधीक्षक रेलवे), विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह की ओर यह पत्र जारी कर किया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के द्वारा पत्र जारी कर यह निर्देश दिया गया है कि ”केवल विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जा सकती है, अन्यथा सभी छुट्टियां बंद कर दी गई हैं. ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो.”