Bihar

Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, बेगूसराय में गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, बेगूसराय में गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या

 

बेगूसराय में अपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार की देर शाम भी बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बलिया थाना क्षेत्र अवध-तिरहुत रोड पर स्थित गैस गोदाम के समीप की है। मृतक की पहचान बलिया निवासी केलाश प्रसाद महतो के बेटे नंदू महतो के रूप में की गई है। नंदू खगड़िया में किसी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वहीं से बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान घटना हुई है।

   

मौके पर ही गई जान

घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी एवं थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक बाजार की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान गैस एजेंसी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा फरार हो गया है। हालांकि चर्चा चल रही है कि गैस एजेंसी के समीप सुनसान जगह पर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है, जिसमें उक्त युवक की मौत हुई है।

सीने में मारी गोली

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड नंबर-चार निवासी कैलाश महतो का पुत्र नंदू कुमार महतो (30 वर्ष) खगड़िया में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वह रोज वहां से लौटते समय बलिया बाजार से सब्जी लेकर घर जाता था। आज भी वह बलिया बाजार से भिंडी लेकर चला और बाजार से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही गैस एजेंसी के समीप उसके सीने में गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल, पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं सब्जी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कल ही नंदू ने अपने घर के छत की ढलाई किया था। ढ़लाई लाई के दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था। उन लोगों ने धमकी दी थी। फिलहाल बलिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने शव को उठाकर अस्पताल भेज दिया है और सभी पहलुओं पर जांच चल रही है।

Leave a Comment