समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र सहित अन्य प्रखंडों में गुरुवार को नागपंचमी का पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों और गहबरों में उमड़ी, जहाँ उन्होंने विषहरी देवी और नाग देवता की पूजा अर्चना की।
नागपंचमी के पावन अवसर पर, विभूतिपुर के सिंघियाघाट, नरहन, पुरुषोत्तमपुर, डुमरिया, देसरी, महमदपुर सकड़ा, बन्हैती, कल्याणपुर, खदियाही, मुस्तफापुर, बम्बैया समेत दस पंचायतों के श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों और गहबरों तक पहुंचकर दूध, लावा, झांप आदि चढ़ाए और विषहरी देवी की पूजा की। इस दौरान, उन्होंने घरों की दीवारों पर गोबर की टिकिया, नीम की डाली और कुश लगाया, और नीम दही का प्रसाद ग्रहण किया।
पर्व के बाद दोपहर में गहबर के भगत और उनके सहयोगियों ने अपने गले में लपेटे नागों के साथ अद्भुत करतब दिखाए। विभूतिपुर के सिंघियाघाट और नरहन में बूढ़ी गंडक नदी से भगत राम सिंह और रामकुमार ने बड़ी संख्या में सांप निकाले और उन्हें मुंह में रखकर हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। यह परंपरा सौ वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है, जो अब भी उतनी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाती है।