Exam For Assistant Professor: बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए राज्य स्तर पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. यह परीक्षा यूजीसी नेट की तर्ज पर आयोजित की जाएगी. इसे BET (बेट) नाम दिया गया है.
उच्च स्तर शिक्षा परिषद कार्यालय में बैठक के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक को बेट परीक्षा का सिलेबस बनवाने का निर्देश दिया है. ताकि राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति जल्द से जल्द किया जा सके. बता दें कि नेट एग्जाम के तर्ज पर बेट एग्जाम कराने का फैसला पिछले साल हीं सरकार द्वारा लिया गया था. प्री पीएचडी कोर्स में भी एडमिशन अब इसी के माध्यम से होंगे.
शिक्षा विभाग सिलेबस तैयार करने में जुटा
शिक्षा विभाग विशेषज्ञों की मदद लेकर मंत्री के निर्देश के बाद सिलेबस तैयार करने में जुट गया है. इसका पाठ्यक्रम यूजीसी नेट के जैसा हीं होगा. लेकिन, इसमें बिहार से जुड़े विषयों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा. हालांकि, एग्जाम का पैटर्न सिलेबस बनने के बाद हीं सामने आएगा.
बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति
बिहार के स्कूलों में 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसकी घोषणा पिछले हफ्ते विधानसभा में शिक्षा मंत्री द्वारा की गई थी. आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकलने वाली है. मंत्री ने एक नई पहल की भी शुरुआत की है, उन्होंने सभी विधायकों से उनके इलाके के 10-10 विद्यालयों की लिस्ट मांगी है, जिनका सरकार द्वारा जीर्णोधार किया जाएगा.