Bihar Teacher Transfer-Posting Rule 2024 : बिहार में शिक्षकों के तबादले का आवेदन 7 नवंबर से लिये जाएंगे.

बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों से तबादले का आवेदन 7 नवंबर से लिये जाएंगे। शिक्षकों को इसके लिए दो सप्ताह का समय मिलेगा। यही नहीं उन्हें दिसंबर के अंतिम सप्ताह के पहले नया विद्यालय भी आवंटित कर दिया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि नए साल में शिक्षक नये विद्यालय में योगदान देंगे।

   

सिद्धार्थ ने कहा कि वेबसाइट का ट्रायल सफल रहा और अब हम आगे की कार्रवाई करेंगे। शनिवार को विभागीय पदाधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया। पिछले एक सप्ताह से वेबसाइट का परीक्षण किया जा रहा था। छठ के पहले इसे शिक्षकों के लिए सार्वजनिक कर देंगे। सबकों आवेदन के लिए 15 दिनों का समय देंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को इसको लेकर तैयार नई गाइडलाइन भी जारी करेंगे।

 

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि सारे तबादले नई नीति के अनुसार ही होंगे। महिला शिक्षक पंचायतों का जबकि पुरुष शिक्षक अनुमंडलों का 10-10 विकल्प देंगे। सबसे बड़ी बात यह होगी कि कोई आवेदक अंतिम तिथि तक अपने विकल्पों में बदलाव कर सकता है। अंतिम दिन वे जो विकल्प देंगे, वही मान्य रहेगा। इसके बाद हम 10 दिनों में आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे और शिक्षकों को उनका विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।

   

Leave a Comment