Bihar

Bihar News : घरेलू विवाद में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या ! चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : घरेलू विवाद में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या ! चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया.

 

 

Bihar News : छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव के कारण रिश्तों की डोर कमजोर होती जा रही है। आजकल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें माता-पिता को अपने बच्चों की भी परवाह नहीं रहती और बच्चों को अपने माता-पिता या अपने परिवार से कोई लगाव नहीं रह जाता। समस्या से निपटने के बजाय लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं।

   

ताजा मामला सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है। जहां घरेलू विवाद में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका की पहचान चैनपुर वार्ड 14 निवासी अजय कुमार झा की 27 वर्षीय पत्नी सपना झा के रूप में हुई है। मृतका के चार बच्चे हैं, जिसमें एक छह वर्षीय बेटी, दूसरा पांच वर्षीय बेटा, चार वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटा शामिल है। मृतका के पति प्राइवेट शिक्षक हैं।

पति ने बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे वह उठी तो हमने उसे जल्दी उठने को कहा। उसके बाद कोई परेशानी नहीं हुई तो हम लोग बांस काटने गांव चले गए। दोपहर में घर लौटे। इसी दौरान उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं गई, जिसके बाद किसी तरह गांव में ही उसका इलाज शुरू हुआ। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद बनगांव पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने बताया कि एक माह पूर्व मृतका के ससुर जो होमगार्ड में थे, की मौत हो गई थी। इस संबंध में बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि महिला ने कोई दवा खा ली थी। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Comment