Bihar

Bihar News : प्रेम प्रसंग में शादीशुदा युवक की हत्या ! पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस जांच में जुटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : प्रेम प्रसंग में शादीशुदा युवक की हत्या ! पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस जांच में जुटी.

 

Bihar News : बिहार के पूर्णिया में एक शादीशुदा युवक को किसी लड़की से प्यार करना भारी पड़ गया। लड़की के परिवारवालों ने उस युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल (फोरेंसिक टीम) भी सबूत जुटाने के लिए पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। यह घटना जलालगढ़ थाना क्षेत्र के झौवारी गांव की है।

 

बताया गया कि लड़की के पिता ने युवक को चंडीगढ़ से बुलवाया और फिर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के रतनसौती चौक मजगामा वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के 32 वर्षीय बेटे मोहम्मद तौफीक के रूप में हुई है। मृतक मोहम्मद तौफीक की पत्नी नसीमा खातून से शादी को करीब पांच साल हो चुके थे और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। इसी बीच तौफीक को झौवारी गांव की एक लड़की से प्यार हो गया। बीते शुक्रवार को वह रोज़गार के लिए पंजाब के चंडीगढ़ चला गया था।

परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता मौकीन (झौवारी वार्ड नंबर 3) और उसके रिश्तेदारों ने साजिश रचते हुए तौफीक को फोन कर बहलाया-फुसलाया और कहा कि उसे जलालगढ़ थाना ले जाना है, इसलिए वह चंडीगढ़ से वापस आ जाए। जब तौफीक नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचा, तो उसे लड़की वालों ने एक निजी गाड़ी में बैठा लिया और कहा कि वे उसे थाना लेकर जा रहे हैं।

लेकिन थाना की बजाय वे लोग तौफीक को झौवारी गांव ले गए और वहीं उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार को मृतक के परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली। इसके बाद परिवार ने जलालगढ़ थाना को सूचना दी।