Bihar

Bihar News: बिहार में डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: बिहार में डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार

 

रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में गुरुवार को बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि गत 18 जुलाई की सुबह बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के धारुपुर गांव के करियवा बाल स्थित नहर के पास दो युवकों का शव पाया गया था।

   

दोनों की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया गया था। जिसमें तत्काल दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में एक की पहचान बक्सर जिला के मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव के विनय कुमार के रुप में की गई थी। जबकि दूसरे की पहचान बक्सर जिला के सेमरी थाना क्षेत्र के खरहा टांड गांव गांव निवासी हिमांशु कुमार (19) के रूप में की गई थी।

आपसी दुश्मनी में की थी हत्या

बताया कि मामले में एसपी विनित कुमार के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। जिन सब ने पूछताछ में उक्त में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। बताते हैं कि आपसी दुश्मनी में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास कुमार उर्फ विकास पंडित 234 साल, पिता दिलीप पं​डित, चंदन कुमार 19 साल पिता भरत सिंह एवं विकास कुमार 20 साल पिता स्व: सतेंन्द्र सिंह शामिल हैं। तीनों अभियुक्त धारूपुर थाना बिक्रमगंज के रहने वाले हैं।

इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल एवं 4 जिंदा गोली बरामद किया गया है। साथ ही तीन मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Leave a Comment