Bihar Government School : बाढ़ के समय सरकारी स्कूल बंद करने का अधिकार डीएम को …

बाढ़ के समय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय अब जिलाधिकारी ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों को यह अधिकार सौंप दिया है।

   

शनिवार को विभाग की ओर से इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया है। शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव ने सभी डीएम से कहा है कि भीषण बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में सुरक्षा को देखते हुए वे विद्यालय को बंद करने का निर्णय आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत खुद ले सकते हैं।

पिछले दिनों विभाग ने ऐसी आपदा के दौरान भी मुख्यालय के स्तर पर ही निर्णय लेने का निर्देश दिया था। इसके बाद पूरे प्रदेश में उहापोह की स्थिति थी। लिहाजा, शिक्षा सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में खुद फैसला लेने का अधिकार दे दिया है। इसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इसके लिए उन्हें अब कहीं से आदेश या निर्देश की प्रतीक्षा नहीं करनी है, वे खुद सक्षम हैं।

विभाग ने पिछले दिनों ही एक शिक्षक के विद्यालय जाने के क्रम में गंगा में डूबने की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में अलग से दिशा-निर्देश जारी किया था।

   

Leave a Comment