Patori

Ganga Water Flood Samastipur : समस्तीपुर के कई सरकारी स्कूलों में घुसा गंगा का पानी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Ganga Water Flood Samastipur : समस्तीपुर के कई सरकारी स्कूलों में घुसा गंगा का पानी.

 

समस्तीपुर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने दियारा क्षेत्र के कई गांवों को मुश्किल में डाल दिया है। पिछले दो दिनों से पानी का स्तर बढ़ने के कारण न सिर्फ स्कूलों में पानी घुस गया है, बल्कि किसानों की फसलें भी डूब गई हैं। इस स्थिति ने ग्रामीणों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे बच्चों की शिक्षा और आजीविका दोनों पर बुरा असर पड़ा है।

 

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में पटोरी अनुमंडल का मोहनपुर प्रखंड और मोहिउद्दीन नगर प्रखंड शामिल हैं। मोहनपुर के जौनपुर मटियौर, डुमरी दक्षिणी, और हरदासपुर पंचायत के 15 हजार से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हरदासपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पानी में डूब गए हैं, जिससे छात्रों को अन्य ऊंचे स्थानों पर स्थित स्कूलों में भेजा गया है। हालांकि, वहां भी बच्चों की उपस्थिति नगण्य है, क्योंकि माता-पिता उन्हें पानी भरे इलाकों से भेजने में हिचकिचा रहे हैं।

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में स्थिति और भी गंभीर है। यहां बाबा पट्टी, आनंदगोलबा, सुल्तानपुर, घटहा टोल, दुबहा, और बहापार गांव में किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। एसकेजे अपग्रेड हाई स्कूल और अन्य स्कूलों के चारों ओर पानी भरा हुआ है, जिससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। बाढ़ के कारण इलाके की 25 हजार से अधिक आबादी पानी में घिर गई है, और सड़कों पर भी एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है, जिससे आवाजाही में भी मुश्किल हो रही है।