समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड में मंगलवार को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फीता काटकर 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का विधिवत उद्घाटन किया। बता दें कि यह योजना बिहार में एक अगस्त से लागू हो चुकी है।

मंत्री विजय चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर शुरू हुई यह योजना राज्य के 1 करोड़ 87 लाख उपभोक्ताओं को राहत देगी। सरकार इसके लिए बिजली कंपनियों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की सहायता देगी। उन्होंने इसे एनडीए सरकार का जनता के हित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला बताया।

तेजस्वी यादव के आरोप पर पलटवार
मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री उनकी घोषणाओं को कॉपी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने पहले यह योजना लागू की होती और हम उसे दोहराते, तभी इसे कॉपी कहा जा सकता था। उन्होंने कहा, “विपक्ष सिर्फ राजनीति करता है, विकास से उसका कोई लेना-देना नहीं है। अगर उनकी योजना को लागू किया गया है तो तेजस्वी यादव को धन्यवाद देना चाहिए।”


उद्घाटन समारोह में डीएम रौशन कुशवाहा, डीडीसी शैलजा पांडे, जिला अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।



