Bihar

Bihar News: इन 6 कुख्यात कैदियों से तंग था बेऊर जेल प्रशासन, पटना से अब भागलपुर जेल भेजा गया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News: इन 6 कुख्यात कैदियों से तंग था बेऊर जेल प्रशासन, पटना से अब भागलपुर जेल भेजा गया.

 

Bihar News: पटना के बेऊर जेल में बंद कुख्यात रवि गोप सहित छह कैदियों को भागलपुर जेल भेज दिया गया है. इन कैदियों को कारा की विधि व्यवस्था के हित में भागलपुर के सेंट्रल जेल व जुब्बा साहनी जेल में भेजा गया है. बेऊर जेल प्रशासन इन कैदियों की हरकतों से तंग आ चुका था. आए दिन ये कुख्यात अशांति फैलाते रहते थे और जब इनपर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई होती थी तो ये अनशन पर बैठ जाते थे. जेल की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन्हें भागलपुर की जेलों में भेज दिया गया है.

 

कुख्यात रवि गोप समेत इन कैदियों को शिफ्ट किया गया…
कुख्यात रवि गोप के अलावा नक्सली संगठन से जुड़े प्रमोद मिश्रा उर्फ सोहन दा उर्फ बनवारी उर्फ बीबीजी उर्फ बाबा, विजय कुमार आर्य, अरमान मलिक उर्फ इम्तियाज अनवर, प्रवीण कुमार और टुनटुन रविदास उर्फ धर्मेंद्र रविदास को बेऊर से भागलपुर जेल भेजा गया है.

बेऊर जेल अधीक्षक ने बतायी शिफ्ट करने की वजह…
बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि इन कैदियों की मंशा हमेशा कारा में अशांति व्याप्त करना रहा है. इनके द्वारा कई प्रतिबंधित सामग्रियों का सेवन व मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता था. इन पर अंकुश लगाने के कारा प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू किया, तो दबाव बनाने के लिए अनशन प्रारंभ कर दिया जाता है. पूर्व में भी कारा की सुरक्षा व विधि व्यवस्था के हित में इन सभी राज्य की अन्य जेलों में स्थानांतरित किया जा चुका है.