Bihar

Arif Mohammad Khan: बिहार के 42वें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ, बोले – ‘बिहार के लोग चला रहे देश’.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Arif Mohammad Khan: बिहार के 42वें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ, बोले – ‘बिहार के लोग चला रहे देश’.

 

Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने खान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य के अन्य मंत्री एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

   

आरिफ मोहम्मद खान ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया है, जिन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार का इतिहास बहुत ही गौरवशाली और गौरवशाली रहा है। राज्य के लोगों में अपार क्षमता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश की व्यवस्था को चला रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में जो क्षमता है, उसकी बदौलत बिहार भी आगे बढ़ेगा और देश में आगे बढ़ेगा। आपको बता दें कि बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले आरिफ मोहम्मद खान ने बांस घाट पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को पटना पहुंचे। उन्होंने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर प्रभाव पड़ता है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।

Leave a Comment