Bihar Crime News: राजधानी पटना में झपटमारों का आतंक बढ़ गया है. राह चलते लोग इन बदमाशों का शिकार बन रहे हैं. आम से लेकर खास लोगों को ये झपटमार अपना शिकार बना रहे हैं और किसी के गले से सोने की चेन तो किसी के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो रहे हैं. बाइक पर सवार होकर ये बदमाश राहगीरों को भांपते हैं और उन्हें अपना निशाना बनाते हैं. हाल में ही राजद विधायक की पत्नी के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश भागे थे. अब पटना में ही कमिश्नर के सचिव भी झपटमारों का शिकार बन गए हैं. वहीं पिछले दो दिनों में झपटमारी के कई और मामले सामने आ गए हैं.
आयुक्त के निजी सहायक से झपटा मोबाइल
अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल फ्लाई ओवर के पास बाइक सवार बदमाशों ने पटना प्रमंडलीय आयुक्त के निजी सचिव नवल किशोर शर्मा से दो मोबाइल झपट लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित नवल किशोर शर्मा की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. दर्ज शिकायत में कहा गया है कि वह फतुहा में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गये थे. वहीं से बाइक से वापस घर लौट रहे थे. तभी जीरो माइल फ्लाई ओवर के पास बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.
दिनकर गोलंबर के पास महिला का चेन झपट्टा मार कर छीना
कदमकुआं थाने के दिनकर गोलंबर के समीप भी झपटमारी की घटना घटी है. शनिवार की रात करीब 9.30 बजे दो की संख्या में रहे बदमाशों ने एक महिला के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये. महिला का नाम कविता देवी है. महिला सिटी राइड बस से दिनकर गोलंबर पर उतरी और बगल में ही स्थित अपने घर जा रही थी. इसी बीच पैदल ही रहे दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गये. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आयी और तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया है. कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटना होने की पुष्टि की और बताया कि जांच की जा रही है.
झपट्टा मार कर छात्र से छीन लिया मोबाइल फोन
इधर, बाइक सवार बदमाशों ने मछुआटोली में रहने वाले छात्र के हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. यह घटना कदमकुआं सिटी कार्ट मॉल के समीप घटित हुई. छात्र मूल रूप से सीवान के महाराजगंज के माधोपुर गांव का रहने वाला है. इसी प्रकार बदमाशों ने दीघा के रामजीचक के रहने वाले राजाराम कुशवाहा का मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. यह घटना रामजीचक में घटित हुई. इस संबंध में उन्होंने दीघा थाने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.