Samastipur News : समस्तीपुर के जगदम्बा एल्यूमीनियम फैक्ट्री बॉयलर ब्लास्ट हादसे में गुरुवार को जख्मी दो और मजदूरों की मौत इलाज के दौरान हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में मृतकों की संख्या 4 हो गयी है। मृतकों की पहचान मोतिहारी निवासी ललित कुमार और दरभंगा निवासी ज्योति कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी। वहीं, एक घायल मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि जिले के वैनी थाना क्षेत्र में अवस्थित जगदम्बा एल्यूमिनियम फैक्ट्री में बुधवार को बॉयलर का तापमान बढ़ने सेअचानक ब्लास्ट हो गया था। इस फैक्ट्री में एल्यूमिनियम से बर्तन बनाए जाते थे। फैक्ट्री में अन्य दिनों की तरह मजदूर काम कर रहे थे, तभी ब्लास्ट हो गया था। जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि कई मजदूर उसके मलबे में दबे थे। जिन्हे घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी ने रेस्क्यू कर मलबे से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ आज इलाज के दौरान आज 2 मजदूरों की मौत हो गयी।
वहीं पुलिस की जांच में पता चला की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, इसलिए इसकी नियमित जांच भी नहीं हो रही थी। फैक्ट्री में श्रम विभाग के द्वारा तय मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। फैक्ट्री काफी जर्जर स्थिति में थी, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप सिंह और मैनेजर सहित अन्य कर्मी फरार हैं। वहीं पूसा प्रखंड की सीओ पल्लवी के बयान पर मालिक और मैनेजर पर एफआईआर दर्ज किया गया है।