Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को 8 वंदे भारत ट्रेनें, 2 अमृत भारत ट्रेनें और 400 नई ई-बसों का तोहफा दिया है। इन योजनाओं से राज्य की कनेक्टिविटी को बेहतर होगी।
वहीं इस बजट में मिथिलांचल के ड्रीम प्रोजेक्ट हसनपुर-सकरी रेल लाइन को हरी झंडी मिल गई है। समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बजट में बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए कुल 90 हजार करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। इस राशि से राज्य के अधूरे पड़े योजनाओं को पूरा करने के साथ कई नई योजना भी शुरू की जाएगी। जिनमे मिथिलांचल की ड्रीम प्रोजेक्ट हसनपुर-सकरी रेल लाइन निर्माण योजना भी शामिल है। इस नई रेल लाइन निर्माण योजना का काम दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि रेलवे ने वन विभाग की आपत्ति के बाद हसनपुर-सकरी रेल परियोजना में बदलाव किया था। रेलवे के बदलाव के बाद पर्यावरण विभाग ने भी योजना पर अपनी सहमति दे दी है। अब रेलवे लाइन पूर्व प्रस्तावित स्थल से 2 किमी दूर पूरब दिशा की ओर बढ़ा दिया गया है। जिसको रेलवे बोर्ड से भी मंजूरी मिल गयी है। अब बदले गए एलिमेंट को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। बहुत जल्द ही इस योजना पर कार्य शुरू होगा।
बता दें कि इस योजना के पूरा होने पर मिथिलांचल के इस इलाके में विकास के द्वारा खुलेंगे वहीं, कोसी व मिथिलांचल की दूरी घट जाएगी। इस रेलवे लाइन से समस्तीपुर के अलावा खगड़िया व दरभंगा के लोगों को लाभ मिलेगा। इस रेलखंड में फिलहाल हसनपुर-बिथान तक ट्रेन सेवा को अनुमति पहले ही चुकी है।