CM Nitish : हसनपुर के पूर्व विधायक ने सीएम नीतीश को दी समस्याओं की जानकारी.

समस्तीपुर जिले के हसनपुर के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हसनपुर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा।  इस पत्र में बिथान प्रखंड के बेलसंडी लरझाघाट पुल से ग्राम चिंगरी झंझरा चौक तक पीडब्ल्यूडी के तहत पांच किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की गई है।

   

इसके अलावा, हसनपुर प्रखंड के कुर्बन चौक से ग्राम भटवन ढाला तक चार किलोमीटर सड़क बनाने की भी मांग की गई है।

 

हसनपुर बाजार भारद्वाज कॉलेज चौक से ग्राम काले चौक तक आठ किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण, हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के ग्राम पटोरी मध्य विद्यालय के निकट से मोरतर सिमान तक चार किलोमीटर मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार, और बिथान के शनिचरा और ग्राम तेतराही के बीच वाहा नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण भी मांग पत्र में शामिल है।

   

Leave a Comment