समस्तीपुर : विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र बांटते एक गिरफ्तार.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर मानस मंदिर के समीप से डॉ. नवनीत कुमार की सूचना पर विवि के चौकीदार ने फर्जी नियुक्ति पत्र बांटते एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

   

जिसकी पहचान अमीत कुमार सुमंत, पिता- दिनेश प्रसाद, वार्ड संख्या- 04 वासुदेवपुर, समस्तीपुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति से मिलने के क्रम में उसका व्यवहार ठीक नहीं था.

जब उनके द्वारा पूछताछ की गयी, तो वह व्यक्ति भाग गया. परन्तु मौके पर फर्जी नौकरी संबंधी कागजात, रजिस्टर, नियुक्ति पत्र, मुहर प्राप्त हुआ है. उसके द्वारा फर्जी तरीके से विश्वविद्यालय का नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था. इस व्यक्ति ने विश्वविद्यालय के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी कर पैसा उगाही कर रहा था. साथ ही एक व्यक्ति जिनको नौकरी के लिए बुलाया गया था उसका नाम संजीत कुमार, पिता- रामनगीना प्रसाद सिंह, वार्ड नंबर- 9 मकसूदपुर, किशुनपुर, समस्तीपुर है.

 

इसके पास से मोबाइल फोन एवं मोटर साइकिल प्राप्त हुआ है. जिसे जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सुरक्षा पदाधिकारी विपिन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

   

Leave a Comment