समस्तीपुर शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। बूढ़ी गंडक नदी पर कई नए पुलों के निर्माण की योजनाएं तैयार की जा रही हैं। इस पहल से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर के विकास को भी गति मिलेगी।
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर नए पुलों के निर्माण की योजना को लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी है। शहर के कर्पूरी पुल के बगल में 50 करोड़ रुपए की लागत से एक आरसीसी पुल बनाया जाएगा। इस पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके अतिरिक्त, चकनूर, कोरबद्धा और कर्पूरीग्राम के पास भी नए पुल बनाने का प्रस्ताव है।
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जानकारी दी कि कर्पूरी पुल के पास स्थित पुराने लोहे के पुल को तोड़कर उसकी जगह आधुनिक आरसीसी पुल बनाया जाएगा। विधायक ने बताया कि पिछले विश्व सूत्री बैठक में चार नए पुलों की योजना का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी है। अब डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर जितवारपुर हकीमाबाद में 80 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पुल लगभग 50% पूरा हो चुका है। इसके बन जाने से रोसरा और बेगूसराय से दरभंगा की ओर जाने वाले यात्रियों को शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी। शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए मुसरीघरारी से जेल चौक होकर कल्याणपुर तक एनएच बाईपास बनाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही मुक्तापुर से जितवारपुर, हकीमाबाद और कोरबद्धा होते हुए एक और बाईपास के निर्माण की योजना पर सहमति बनी है।