JOBS

Cyber Fraud : ऑनलाइन नौकरी के नाम पर महिला से दो लाख से अधिक की ठगी, साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Cyber Fraud : ऑनलाइन नौकरी के नाम पर महिला से दो लाख से अधिक की ठगी, साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज.

 

समस्तीपुर, 12 जनवरी 2025 | दिव्यांशु राय

   

समस्तीपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की ठगी (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने ताजपुर के आहार गांधी चौक निवासी एक युवती से दो लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। इस मामले में महिला ने साइबर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पीड़िता ने कहा है कि जालसाजों ने अलग-अलग किस्तों में उससे 2 लाख 13 हजार 800 रुपये ठग लिए।

महिला के अनुसार वह ऑनलाइन नौकरी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसके फोन पर एक मैसेज आया जिसमें उससे नौकरी के लिए बायोडाटा भेजने को कहा गया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए उससे 999 रुपये मांगे गए। इसके बाद नीरज राठौर नामक युवक द्वारा साक्षात्कार लिए जाने के बाद तेजस्वी राज नामक युवक ने उसे फोन कर बधाई दी और उससे 56 हजार 751 रुपये मांगे। धीरे-धीरे युवती से कुल 2 लाख 13 हजार 800 रुपए की ठगी की गई।

इसके बाद जालसाजों ने महिला को ज्वाइनिंग के लिए कॉल किया और फिर अपना फोन बंद कर लिया। इस मांमले में साइबर थानाध्यक्ष आशीष राज ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि आजकल साइबर ठगी की घटना बढ़ गयी है। लालच में आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज करती है। इसके बाद टीम लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है। उन्होंने लोंगो से अपील कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी लगवाने के नाम पर रुपयों की मांग करता है, तो समझ जाएं कि आपके साथ धोखाधड़ी होने वाली है। ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को अवश्य दें।

Leave a Comment