School Closed : बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। इसे देखते हुए सभी जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है। इस संबंध में रविवार को पटना डीएम चंद्रशेखर ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है। इसके तहत जिले के कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर लगी रोक को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था, लेकिन ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे अब 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
रविवार को जारी नए आदेश में पटना डीएम ने कहा कि स्कूलों में 8वीं से ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां जारी रहेंगी। इसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक तय किया गया है। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
आपको बता दें कि भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए समस्तीपुर में भी जिला अधिकारी ने सभी स्कूलों को 14 जनवरी, 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आदेश जारी कर कहा है कि आगामी 14 जनवरी, 2025 तक कक्षा 1-8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
विदित हो कि राज्य में इस समय ठंड काफी बढ़ गया है और भीषण शीतलहर भी चल रही है। वहीं रविवार को कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया। ऐसे में बच्चों की सेहत को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को पटना डीएम ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। हालांकि, राजधानी में कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिली है। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी भी है। इसलिए 15 जनवरी तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड थोड़ी कम हो जाएगी, तब गुरुवार 16 जनवरी से सभी स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
वहीं अभिभावकों ने जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। उनका कहना है कि भीषण ठंड के मौसम में बच्चों को स्कूल भेजना काफी खतरनाक हो सकता था। प्रशासन का यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहद सरहनीय है।