CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत सोमवार 13 जनवरी को समस्तीपुर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के वारिसनगर कल्याणपुर और उजियारपुर प्रखंड में करीब 500 करोड रुपये की सौगात देंगे। उनके आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मुक्तापुर और भोला टॉकिज चौक पर आरओबी का शिलान्यास :
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुक्तापुर आरओबी व भोला टॉकिज आरओबी का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सीएम ईको पार्क के रूप में डेवेलप मुक्तापुर मोईन का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मगरदही घाट पर गंडक नदी के पुल के समानांतर नवप्रस्तावित पुल का स्थल निरीक्षण करेंगे। मुक्तापुर आरओबी व भोला टॉकिज आरओबी को लेकर शहर के लोगों में खुशी की लहर है।
शेखोपुर में तालाब के सौंदर्यीकरण का निरिक्षण :
इसके साथ ही मुख्यमंत्री वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत में तालाब के सौंदर्यीकरण का निरिक्षण करेंगे एवं तलाब में पांच हजार मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन भी करेंगे। इसके अलावे मुख्यमंत्री जीविका दीदियों, तालिमी मरकजों व टोला सेवकों से वार्ता भी करेंगे। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का शिलान्यास :
वहीं सोलर स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण कर 42 लाख से निर्मित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। सीएम आगमन को लेकर मत्स्य विभाग, जल जीवन हरियाली, पशु चिकित्सा सेवाओं, लोहिया स्वच्छता अभियान की ओर से लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। वहीं सामाजिक सुरक्षा के स्टॉल का निरीक्षण एवं विभिन्न लाभुकों के बीच सवाधी जमा प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे।
वहीं उजियारपुर के रायपुर पंचायत में इमरजेंसी रिस्पॉस फैसिलिटि कम ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण करेंगे। 775 लाख रुपये से निर्मित इस सेंटर का कार्य अगस्त 2023 में शुरू किया गया था। जिसे मई 2024 में पूरा कर लिया गया।
अंबेडकर छात्रावास का लोकापर्ण :
इसके साथ ही सीएम इसी पंचायत में 100 शैया वाले डा. भीम राव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का भी लोकापर्ण करेंगे। एक एकड़ में अवस्थित छात्रावास को 517 लाख से नवंबर 2024 में पूरा किया गया है। इसके बाद डा. भीम राव अंबेडकर आवासीय टून प्लस टू उच्च विद्यालय में निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इन योजनाओं में सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी सुधार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को अपनी प्रगति यात्रा के तहत जिले में करोड़ों रुपये की लागत से चल रही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, जो स्थानीय विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।