समस्तीपुर के मगर दही वार्ड नंबर 35 में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने न केवल शराब बरामद की, बल्कि भारी मात्रा में नकदी और मोबाइल फोन भी जब्त किए। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की पोल खोल दी है।
नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मगर दही मोहल्ले में प्रमोद पासवान के घर छापेमारी की। इस दौरान प्रमोद पासवान और उनके दो बेटे विक्रम और विक्की पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर विक्की को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन प्रमोद और विक्रम फरार होने में कामयाब रहे।
तलाशी के दौरान पुलिस को घर से लगभग सात लीटर विदेशी शराब, 1.46 लाख रुपए नगद और विभिन्न कंपनियों के 32 मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी विक्की कुमार ने पूछताछ में बताया कि ये मोबाइल फोन उन ग्राहकों के हैं, जिन्होंने शराब खरीदने के बाद पैसे नहीं चुकाए। इन ग्राहकों ने मोबाइल और घड़ियां बंधक के रूप में दी थीं।
पुलिस ने इस मामले में प्रमोद पासवान और उनके बेटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।