Samastipur

Special Train : महाकुंभ मेले के लिए समस्तीपुर से चलेंगी 8 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Special Train : महाकुंभ मेले के लिए समस्तीपुर से चलेंगी 8 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा.

 

 

Special Train List : रेलवे ने महाकुंभ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पूमरे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने मंगलवार को बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 8 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं।

   

रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 05559 सहरसा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी को सुबह 09.00 बजे सहरसा से रवाना होकर प्रयागराज समेत अन्य स्टेशनों पर 23.10 बजे रुकते हुए अगले दिन सुबह 06.30 बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी में 05560 टूंडला सहरसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को सुबह 11.20 बजे टूंडला से रवाना होकर 19.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 05561 सहरसा टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 22 व 27 फरवरी को सहरसा से 09.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर 23.10 बजे रुकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूंडला पहुंचेगी।

05563 सहरसा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को सहरसा से 06.10 बजे प्रस्थान कर पटना 11.20 बजे, डीडीयू 15.10 बजे, प्रयागराज 18.30 बजे रुकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिंड पहुंचेगी। 05205 ​​रक्सौल-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल रक्सौल से 22.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर 01.00 बजे, पाटलिपुत्र 03.40 बजे, डीडीयू 07.35 बजे, प्रयागराज 11.10 बजे व अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए टूंडला 20.15 बजे पहुंचेगी।

05267 मुजफ्फरपुर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 08 व 15 जनवरी तथा 05 व 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर बापूधाम मोतिहारी 18.56 बजे, नरकटियागंज 20.13 बजे व अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन वाराणसी 06.40 बजे व झूंसी 09.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05267 झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 व 16 जनवरी तथा 06 व 20 फरवरी को झूंसी से 12.00 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतिहारी तथा 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10, 24 एवं 31 जनवरी को जयनगर से रवाना होगी:

05285 जयनगर- झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी को जयनगर से 23.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.00 बजे दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर तथा अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूंसी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05286 झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी एवं 01 मार्च को झूसी से 17.45 बजे प्रस्थान कर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा एवं अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।

05295 दरभंगा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी एवं 01 मार्च को दरभंगा से 21.00 बजे प्रस्थान कर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी, अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर एवं अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी। वापसी में 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च को झूसी से 12.10 बजे प्रस्थान कर 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर एवं अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

Leave a Comment