Sand In Bihar : बिहार में अब घर बैठे होगी बालू की ऑनलाइन शॉपिंग, पसंद नहीं आने पर कर सकेंगे वापस.

बिहार में अब लोग ऑनलाइन तरीके से बालू की खरीददारी बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे। अगले महीने से राज्य सरकार इस सुविधा की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसएमसी) मुख्य भूमिका निभाएगा। यदि खरीदा गया बालू गुणवत्ता में खरा नहीं उतरता, तो इसे वापस करने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। भविष्य में, ईंट और गिट्टी की ऑनलाइन खरीददारी की सुविधा भी जोड़ी जाएगी।

   

इस योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को उचित दरों पर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने विभाग के नए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन भी किया, जिसका मकसद बालू की अवैध निकासी, ढुलाई और बिक्री पर नियंत्रण रखना है।

 

राज्य में कुल 891 बालू घाट हैं, जिनमें 488 पीले और 403 सफेद बालू घाट शामिल हैं। मानसून के कारण 15 जून से बालू खनन पर रोक प्रभावी कर दी गई है। इस से पहले 185 घाटों से बालू निकासी हो रही थी। खनन पर रोक के दौरान अवैध खनन को रोकने के लिए सभी डीएम और एसएसपी को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

 

   

Leave a Comment