Samastipur

Samastipur : छपरा में अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या: समस्तीपुर के वकीलों का न्यायालय के खिलाफ प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : छपरा में अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या: समस्तीपुर के वकीलों का न्यायालय के खिलाफ प्रदर्शन.

 

छपरा में अधिवक्ता पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या की घटना से आक्रोशित समस्तीपुर के वकीलों ने शुक्रवार को न्यायालय के कार्य का बहिष्कार कर दिया। इससे किसी भी कोर्ट में कोई काम नहीं हुआ और केस की पैरवी करने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

   

वकीलों ने आंदोलन के दौरान हत्या के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, हत्यारों की गिरफ्तारी करने और अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। इस आंदोलन में जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय और अध्यक्ष किरण सिंह ने नेतृत्व किया।

छपरा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला जज को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में हुई एक अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के बाद से प्रदेश भर के वकीलों में आक्रोश है। उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया है। वकीलों के कार्य बहिष्कार होने के कारण कोर्ट में कार्य कराने आए वादियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें निराशा हुई।

   

Leave a Comment