Samastipur

DPO Samastipur : समस्तीपुर के 9 स्कूलों के प्रधानाघ्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
DPO Samastipur : समस्तीपुर के 9 स्कूलों के प्रधानाघ्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण.

 

समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन से सम्बंधित सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले वेंडरों का चालू वित्तीय वर्ष में भुगतान नहीं किया गया है।

   

यह मामला डीपीओ एमडीएम समस्तीपुर तक जाने के बाद डीपीओ सुमित कुमार सौरभ ने इन सभी स्कूलों के प्रधानों को स्पस्टीकरण पत्र जारी करते हुए उन्हें वेंडरों का भुगतान करने का निर्देश जारी किया है।

उन्हें कहा गया कि वेंडरों का भुगतान नहीं करना यह बताता है कि उनके स्कूलों में एमडीएम का संचालन नहीं हुआ है।

जिन स्कूलों को पत्र जारी किया गया है उनमें प्राथमिक कन्या विद्यालय प्रभु ठाकुर रोसड़ा, प्राथमिक विद्यालय भरवारी रोसड़ा, प्राथमिक विद्यालय हरपुर महमदा पूसा, प्राथमिक विद्यालय बसुआ हरिजन सिंघिया, प्राथमिक विद्यालय गुदर घाट कुशवाहा टोल खानपुर, प्राथमिक एससी रामटोल उजियारपुर, प्राथमिक एससी टोल वार्ड 10, चांद सुराही उजियारपुर, प्राथमिक विद्यालय विरनामा तुला वार्ड 12 उजियारपुर, उमवि अदना पुर पटोरी शामिल हैं।

   

Leave a Comment