Bihar

Bihar News : बिहार के गांव – गांव तक पहुंची 4G सेवा, बीएसएनएल ने की 2000 नये टावरों की शुरुआत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार के गांव – गांव तक पहुंची 4G सेवा, बीएसएनएल ने की 2000 नये टावरों की शुरुआत.

 

Bihar News : बीएसएनएल ने दूरसंचार सेवा से वंचित बिहार के 200 से अधिक गांवों में 4जी मोबाइल सेवा शुरू कर दी है। ये गांव रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर और जमुई जिले के हैं, जिन्हें 74 मोबाइल उपकरणों के जरिए 4जी सेवा मुहैया कराई जा रही है। इन टावरों के चालू होने से अब पूरे बिहार में 4जी सेवा सुलभ हो गई है।

   

बीएसएनएल बिहार सर्किल की ओर से 2000 बीटीएस के चालू होने की खुशी में केक काटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिहार दूरसंचार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक रवींद्र कुमार चौधरी, प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद, प्रधान महाप्रबंधक जगदीश चंद्र, आरके सिंह, महाप्रबंधक अली, अनिमेष कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने स्वदेशी तकनीक और उपकरणों के जरिए मई महीने से राज्य में पूरी तरह स्वदेशी 4जी मोबाइल सेवा शुरू की थी। इस तकनीक के माध्यम से बीएसएनएल ने अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर तेजी से काम किया है और अब तक करीब 2500 4जी डिवाइस स्थापित कर चुका है तथा 2000 साइट्स को ऑन एयर कर चुका है, जो बिहार राज्य के सभी जिलों में शुरू हो चुके हैं।

10,000 4जी साइट्स स्थापित:

बीएसएनएल ने हाल ही में 10,000 4जी साइट्स स्थापित की हैं, जिससे देश भर में इसकी 4जी सेवाओं का विस्तार हुआ है। ये टावर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। बीएसएनएल की स्थापना 15 सितंबर 2000 को हुई थी, जब भारत सरकार ने दूरसंचार विभाग को एक स्वतंत्र कंपनी में बदल दिया था।

   

Leave a Comment